उत्तरकाशी : नशीली दवाओं को लेकर DM ने मारे मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापे
- उत्तरकाशी
नशीली दवाओं के चल रहे काले करोबर और युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को लेकर मंगलबार को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जोशियाड़ा बाजार की कई दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की।
DM आशीष चौहान ने कई मेडिकल स्टोरों पर दवाओं को खंगाला। कहीं नशीली दवाएं तो नहीं मिली, लेकिन संदेह के आधार पर कई दवाओं के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं।
DM आशीष चौहान ने बताया कि कई दिनों से जोशियाड़ा बाजर में नशीली दवाईयां बिकने की शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर ये छापेमारी की गई। वहीँ DM ने स्वास्थ विभाग को निर्देशित करते हुए समय – समय पर छापेमारी करने की बात कही।