उत्तरकाशी : बंदरकोट के पास भारी भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे कई घंटों से बंद

उत्तरकाशी जनपद में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है जिस कारण से जगह जगह पर भूस्खलन हो रहा है। गंगोत्री हाईवे बंदरकोट के पास भारी भूस्खलन के कारण बीते कई घंटों से बंद है। तो वही जनपद के आधा दर्जन से भी ज्यादा संपर्क मार्ग भी भारी बारिश के कारण बाधित हुए हैं। जिला प्रशासन ने गंगोत्री हाईवे पर ट्रैफिक को देवीधार से संकुणा धार डायवर्ट कर दिया है। लेकिन सड़क पर फंसे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में लगातार बारिश जारी है जिस कारण जगह जगह पर भूस्खलन हो रहा है।जिला प्रशासन सड़क मार्ग को खोलने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारी बारिश के कारण प्रशासन को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।