March 25, 2023

उत्त्तरकाशी : मोरी में टोंस नदी में दो दिवसीय नेशनल क्याकिंग चैम्पियनशिप

  • उत्त्तरकाशी
सतलुज जल विद्युत निगम के सहयोग से मोरी में टोंस नदी में दो दिवसीय नेशनल क्याकिंग चैम्पियनशिप शुभारम्भ जिलाधिकारी डा0 आशीष चैहान द्वारा किया गया , जिलाधिकारी ने कहा सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उदेश्य क्षेत्रीय युवाओं को इस साहसिक खेल से जोड़ने का है उन्होनें कहा कि युवा ऐसे साहसिक खेलों से जुड़े – सीखे व प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर स्वरोजगार से जुड़े व क्षेत्र का नाम रोशन करें। सतलुज जल विद्युत निगम क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेगा व सहयोगी बनेगा ।
क्याकिंग प्रतियोगिता टांेस में नेटवाड़ से मोरी की ओर लगभग 350मीटर की रखी गई जिसमे स्पिंट एंव सलालम  अलग- अलग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय का क्रमशः 25हजार , 20 हजार , 15हजार का नकद पुस्कार दिया जायेगा । क्याकिंग प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 8 विदेशी है एक बालिका सबसे कम उम्र की  क्याक नयना जिसकी उम्र 14 वर्ष है ।
कार्यक्रम में एस0डी0एम0 पूरन राणा , पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री , उप प्रबंधक सतलुज जल विद्युत निगम , आयोजक प्रवीण रांगण , वीरेन्द्र नौटियाल , श्रृषी राणा, रामपाल भण्डारी , शिवानी, बलवीर राणा, दुर्गेश लाल सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे ।