उत्तरकाशी : जांगला पुल के पास कांवडियों का वाहन सड़क पर पलटकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, वाहन में 15 लोग थे सवार
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान हर्षिल जांगला पुल के पास कांवडियों का ट्रक सड़क पर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुयी है, उक्त स्थान हेतु थाना हर्षिल से पुलिस फोर्स रवाना हुई है। उक्त वाहन में 15 लोग सवार थे जिसमें से 3 लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई है जिन्हें उपचार हेतु सेना चिकित्सालय हर्षिल में उपचार हेतु भेजा गया है।