अल्मोड़ा : प्रेक्षक ने किया निर्वाचन के कार्यों की तैयारियो का स्थलीय निरीक्षण
- अल्मोड़ा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा द्वारा आज लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की तैयारियो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि 07 अप्रैल तक जो भी आवश्यक व्यवस्थायें की जानी है उसे तत्काल कर लें। प्रेक्षक ने कहा कि मत पेटियो को प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की डयूटी लगायें। इसके अलावा बनने वाले स्ट्राॅग रूम का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके द्वारा सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
प्रेक्षक इस अवसर पर पार्किंग स्थल के लिए चयनित स्थान को भी दो दिन के भीतर ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियो को समुचित स्थल एवं आवश्यक सुविधायें प्रदान की जाय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय। प्रेक्षक ने सभी कक्षों का निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, नोडल अधिकारी निर्वाचन मनुज गोयल, सहायक रिटर्निंग आफिसर सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, राहुल शाह, नोडल अधिकारी प्रेक्षक दुर्गेश्वर त्रिपाठी, कन्ट्रोल रूम प्रभारी राकेश जोशी, प्रभारी अधिकारी टैण्ट, बेरिकेटिंग बी0सी0 पंत आदि उपस्थित थे।