उत्त्तरकाशी : स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से किया मतदान के लिए प्रेरित
- उत्त्तरकाशी
विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है भारत। यहां जनता मतदान द्वारा सरकार को चुनती है। चुनाव की यह प्रक्रिया तब सफल होती है जब भारत का हर मतदाता जागरूक हो और वोट डालने को प्राथमिकता दे।
लोक सभा चुनाव में स्वीप कार्यक्रम के तहत ऐंजल एकेडमी मातली के बच्चों ने नगर क्षेत्र में विभिन्न चौक चौराहों पर मतदान जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ड्रम व तक्तियों को लेकर गीत गा कर स्थनीय लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। 11 अप्रैल को हर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें निष्पक्ष, विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार को चुनने की अपील की।