पौड़ी : प्रेक्षक ने किया निर्वाचन कार्यों का निरिक्षण
- पौड़ी
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सफल सम्पादनार्थ 02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डाॅ. ई. रमेश कुमार (आई.ए.एस.) एवं आर.जे.हलानी (आई.ए.एस.) ने आज कलैक्ट्रेट परिसर में स्थापित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर निर्वाचन प्रक्रिया की अद्यतन जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एस.के.बरनवाल ने परिसर में स्थापित कार्यालयों द्वारा सम्पादित कार्यों की समुचित जानकारी दी।
सामान्य प्रेक्षक डाॅ. ई. रमेश कुमार (आई.ए.एस.) एवं आर.जे.हलानी (आई.ए.एस.) अपराह्न को कलैक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां से वे जिला पंचायत सभागार मंे पहुंचकर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के तहत स्थापित मीडिया माॅनिटरिंग कक्ष में संचालित कार्यो का निरीक्षण कर अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने प्रतिदिन समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार कतरनों का निरीक्षण कर दैनिक रिपोर्ट का अवलोकन किया एवं पैड न्यूज के संबंध में भी पूछताछ किया गया। जबकि स्थापित टेलीविजन पर चलने वाले समाचारों की रिकार्डिंग व पैड न्यूज/विज्ञापन के बारे में भी जानकारी ली। सोशल मीडिया पर आने वाले पैड न्यूज विज्ञापन के बारे में भी पूछताछ की गई, जिस पर नोडल अधिकारी मीडिया कम्युनिकेशन एवं एसएमएस प्रबन्धन बद्री चन्द नेगी ने अवगत कराया कि 02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के सोशल मीडिया में प्रचार सामाग्री प्रसारित सूचना प्राप्त होने पर संबंधित को नोटिस जारी किया गया है। प्रेक्षकों ने वीवीटी एवं लेखा प्रबन्धन टीम द्वारा सम्पादित कार्य प्रगति की अद्यतन जानकारी भी ली। इसके उपरान्त पे्रक्षकों द्वारा आपदा प्रबन्धन कार्यालय में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के उपरान्त सामान्य प्रेक्षक डाॅ. ई. रमेश कुमार (आई.ए.एस.) एवं आर.जे.हलानी (आई.ए.एस.) प्रेक्षागृह में स्थापित सी विजिल एवं जीपीएस टेªेकिंग कन्ट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अक्रमिक ट्रेक करवाकर कार्मिकों के लोकेशन की जानकारी ली। उन्होंने सभी तैनात कार्मिकों को अपने-अपने दायित्वों को सफलतापूर्वक सम्पादित करने के निर्देश दिये।