June 9, 2023

महिला की बरामदगी की मांग को लेकर पुलिस से मिले क्रांति सेना के पदाधिकारी!, बरामदगी ना होने पर होगा धरना-प्रदर्शन:ललित मोहन

0

पंकज वालिया सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली

कांधला

शामली(सनसनी सुराग न्यूज) उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खेड़ाकुर्तान से लापता 25 वर्षीय विवाहिता महिला की बरामदगी को लेकर हिंदू संगठनों ने पुलिस से महिला को बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने शीघ्र ही महिला की खोज मिलकर बरामद करने का आश्वासन दिया है।

 

 

 

 

👆फोटो- कांधला थाना प्रभारी से महिला की बरामदगी को लेकर वार्ता करते हैं क्रांति सेना के पदाधिकारी

 

क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान संजय की विवाहिता पत्नी 6 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। पति व परिवार के अन्य लोगों ने लापता महिला की काफी खोजबीन करने के पश्चात घटना के संबंध में पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर अपहरण होने की आशंका व्यक्त करते हुए मामला दर्ज कराया था।

 

 

घटना में कई दिन बीत जाने के पश्चात भी पुलिस द्वारा लापता महिला का कोई सुराग नहीं लगा सकी। विवाहिता महिला के लापता होने से पति सहित परिवार के अन्य लोग चिंतित हैं। पिछले 6 दिनों गांव खेड़ा कुर्तान से अपह्त महिला की बरामदगी की मांग की मांग को लेकर क्रांतिसेना पदाधिकारियों ने अन्य ग्रामीणों सहित कांधला थाना प्रभारी समयपाल अत्री से मुलाकात की। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी से शीघ्र ही अपराध महिला को सकुशल बरामद कर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने चेतावनी देते हुए बताया कि हिन्दू अपह्रत महिला को शीघ्र बरामद नही किया गया तो क्रांति सेना के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करने से भी पीछे नही हटेंगे। इस अवसर पर क्रांतिसेना जिला उपाध्यक्ष ओमकार पंडित, क्रांतिसेना नेता देवेंद्र चौहान ग्रामप्रधान कुलदीप चौहान, संजय चौहान, मोनू पंडित, संजय शर्मा, नारायण सिंह, वेदपाल सिंह, चोo धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed