सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 47 शिकायतों में से 7 का मौके पर ही निस्तारण।

पंकज वालिया / सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
प्रेस विज्ञप्ति
शामली(सू0वि0) दिनांक 04-02-2023
—————————–
प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में तहसील शामली के सभागार में आयोजित किया गया।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अपने 47 शिकायतें पत्र निस्तारण हेतु रखे गए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 07 शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।और शेष शिकायतों का समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पर करने के निर्देश के साथ ही विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी की कड़ी हिदायत दी। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह,एसडीएम शामली विशु राजा, एडिशनल एसपी ओपी सिंह, तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा तहसील कैराना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री शंभू नाथ तिवारी की अध्यक्षता में किया गया।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सीडीपीओ कांधला, कैराना व चकबंदी अधिकारी शामली को संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस मांगे जाने के निर्देश दिए।संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ के समक्ष 26 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 04 शिकायत का निस्तारण किया गया।और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
—————————–
इसके अलावा तहसील ऊन में उप जिला अधिकारी ऊन निकिता शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम के समक्ष 39 शिकायतें आईं।प्राप्त शिकायतों में 09 का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर समस्त संबंधी अधिकारी मौजूद रहे।