उत्त्तरकाशी : पहाड़ी से पत्थर गिरने से घास काटने गई महिला की मौत
- उत्त्तरकाशी
मंगलवार देर शाम को उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के बौन गाँव में घास काटने गई महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला घास के लिए गाँव से करीब 5 किलोमीटर दूर जंगल गई थी। जहां पहाड़ी से पत्थर गिरने के करण महिला उसके चपेट में आग गई जिसकी मोके पर ही मौत हो गई ।
महिला का नाम विमला देवी पत्नी प्यारे लाल उम्र 40 साल बताई जा रही है ।