April 1, 2023

उत्तरकाशी में खुला पेट्रोल प्रदूषण जांच केन्द्र

  • INDIA 121 उत्तरकाशी

गंगा हिमालय पर्यावरण संरक्षण समिति की ओर से च्वाइस कम्प्यूटर भटवाड़ी रोड के पास पेट्रोल प्रदूषण जांच केन्द्र शुरू किया गया है। इस केन्द्र के माध्यम से वाहन चालकों के वाहनों से हो रहे प्रदूषण की जांच की जाएगी। साथ ही वाहन चालकों को जागरूक भी किया जाएगा।
मंगलवार को भटवाड़ी रोड च्वाइस कम्प्यूटर में पेट्रोल प्रदूषण जांच केन्द्र का शुभारंभ एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान ने किया। चौहान ने कहा कि अब पेट्रोल प्रदूषण की जांच के लिए वाहन स्वामियों को कहीं भी नहीं जाना होगा। इस पेट्रोल प्रदूषण जांच केन्द्र से जनपद के सभी वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा। कहा कि सभी वाहन स्वामियों को वाहनो से संबंधित कागजों के साथ नियमों का भी पालन करना चाहिए।
साथ ही समय-समय अपने वाहनो की जांच करवानी चाहिए। जबकि पेट्रोल प्रदूषण को लेकर सभी वाहन स्वामियों के सजग रहना चाहिए। वहीं समय-समय पर पेट्रोल तथा डिजल वाहनो के प्रदूषण की जांच करवानी चाहिए। जिससे कि वाहनो कि चेकिंग के दौरान वाहन स्वामियों को क्लीन चिट मिल सके।
इस मौके पर एसआर झा,त्रिवेणी कुमार आदि मौजूद रहे।