गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान स्वारी गाड से 400 मीटर आगे एक तीर्थ यात्री जिनका नाम बी बालाजी पुत्र राधाकृष्णन उम्र-59 वर्ष निवासी पिलेर आंध्रप्रदेश की पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण सिर पर चोट लगी । जिनकी प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र, भटवाड़ी लाते समय रास्ते मे ही मृत्यु होनी बताई जा रही है।