उत्तरकाशी : सड़क की मांग को लेकर छत पर चढ़े ग्रामीण, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार
- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में 250 दिनों से सड़क की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे पोखरी गाँव के ग्रामीणों का हुआ उग्र आंदोलन।
धरने पर बैठे ग्रामीणो ने थाली बजाकर कलक्ट्रेट में किया जोरदर प्रदर्शन। प्रशासन के उपेक्षित रवैये से एक ग्रामीण कलक्ट्रेट में चढ़ा ऑडिटोरियम की छत पर और पीछे से कई महिलाएं चढ़ी छत पर।
सड़क की मांग पर 250 दिन बाद भी सकारात्मक कार्यवाई नहीं होने से खफा हैं ग्रामीण। पुलिस लंबे समय तक कलक्ट्रेट में ऑडिटोरियम की छत पर चढ़े ग्रामीण को उतारने में जुटी रही।
काफी हंगामे के बाद पुलिस ने कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर रहे पोखरी गांव के ग्रामीणों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में पोखरी गांव तीस ग्रामीणों को गाडी बिठाकर ले गई पुलिस लाईन।