April 1, 2023

उत्तरकाशी : 3.5 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

  • उत्तरकाशी

पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी महोदय उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में जनपद में नशे के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस एवं SOG उत्तरकाशी द्वारा दिनांक- 09 जुलाई 2018 को अभियुक्त अमित सिंह चौहान पुत्र स्व0 कमल सिंह चौहान निवासी 85/87 कुटेटी कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 30 वर्ष को पुलिस चौकी बाजार उत्तरकाशी के पास से 3.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस संदर्भ में थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 53/18 धारा 8/21/60(2) NDPS Act पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
◆उपनिरीक्षक रमन बिष्ट
◆का0 244 cp गणेश कुमार
◆म0का0 बनिता राणा व एस0ओ0जी0 टीम।