उत्तरकाशी : पॉलीथीन बैन : रोज होगी छापेमारी
- उत्तरकाशी
उच्च न्यायालय एवं षासन के निर्देषानुसार सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में पालिथिन का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिलाधिकारी डा0 आषीश चौहान ने जनपद में पॉलिथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में टीमें गठित की। साथ ही निर्देष दिये कि नामित अधिकारी/कर्मचारी पॉलिथिन उन्मूलन हेतु नियमित छापेमारी कर प्रतिदिन प्रगति आख्या प्रस्तुत करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि षहरी / नगरीय क्षेत्रों में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए जनपद के नगर पालिका परिशदों एवं नगर पंचायतों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गठित टीम में नगर पालिका बाड़ाहाट अधिषासी अधिकारी नगरपालिका सुषील कुमार कुरील, सफाई निरीक्षक कुसुम राणा, अवर अभियंता नगर पालिका रणदेव सिंह चौहान षामिल हैं जबकि नगरपालिका परिशद चिन्यालीसौड़ में गठित टीम में अधिषासी अधिकारी नगर पालिका चिन्यालीसौड़ हयात सिंह रौतेला, अवर अभियंता ़ ऐलम सिंह पंवार तथा नायब तहसीलदार चिन्यालीसौड़ प्रेमबल्लभ नौटियाल को पालिथिन उन्मूलन की जिम्मेदारी गई है।
इसी तरह नगर पालिका परिशद बड़कोट में अधिषासी अधिकारी नगर पालिका बड़कोट अमरजीत कोर, सफाइ निरीक्षक जयानन्द सेमवाल,अवर अभियंता आषीश जोषी, जबकि नगर पंचायत नौंगाव में अधिषासी अधिकारी अजय नारायण खाती, अवर अभियंता खजान सिंह तथा नायब तहसीलदार बड़कोट टीम में षामिल हैं, वहीं नगर पंचायत पुरोला में अधिषासी अधिकारी नगर पंचायत पुरोला षिव सिंह चौहान, अवर अभियंता योगेन्द्र सिंह तथा नायब तहसीलदार पुरोला जबकि नगर पंचायत गंगोत्री में अधिषासी अधिकारी नगर पंचायत गंगोत्री प्यार सिंह राणा, अवर अभियंता वासूदेव नौटियाल पालिथिन उन्मूलन हेतु प्रतिदिन छापेमारी अभियान चलायेंगे।