April 1, 2023

उत्तरकाशी : DM ने चिन्यालीसौड़ बाजार की दुकानों में पॉलीथिन की छापामारी कर किया चालान

  • उत्तरकाशी

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सोमवार को चिनयालीसौड़ में आयोजित कार्यक्रम के बाद चिन्याली बाजार की दुकानों में छापामारी कर दो दुकानों से पॉलीथिन बरामद कर चालान किया।
वहीँ कड़ी चेतावनी दी साथ ही कहा कि शहर का पॉलीथिन मुक्त बनाने में अपना सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बाजारों में दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन उपयोग में ला रहे हैं। इसकी शिकायत लोगों से मिल रही थी। उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेगा। पॉलीथिन पकड़ने पर न्यायालय के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनमानस को पॉलीथिन का उपयोग न करने की हिदायत दी।