March 22, 2023

उत्तरकाशी : बर्फीले तूफान की चपेट में आया पोर्टर,बर्फ में दबाने से मौत

  • उत्तरकाशी

केदारताल ट्रेक रूट भोजखड़क बेस केम्प के पास इंडिया हैक कंपनी के 25 ट्रेकर, 04 कंपनी के कर्मी, तथा 06 पोटर्स रुके हैं। 01 पोटर (मजदूर) की मृत्यु हुई हैं।
उक्त दल के बचाव हेतु sdrf-5, वन विभाग-3, कंपनी के 8 (गाईड/पोटर्स) का संयुक्त दाल रवाना किया गया है।