April 1, 2023

पौड़ी : रावण-मारीच संवाद बुढ़ापा आ गया सरकार हिम्मत हार बैठा हूँ ने दर्शको को किया मंत्रमुग्ध

  • कैलाश थपलियाल / पौड़ी

रकार हिम्मत हार बैठा हूँ ने दर्शको को किया मंत्रमुग्ध
विकासखंड पाबौ की घुड़दौड़स्यूं पट्टी के अंतर्गत ग्राम सभा पांग में आयोजित रामलीला के पंचम दिवस का उदघाटन ब्लाक उपाध्यक्ष भाजपा दीपक रावत एवम् खंड कार्यवाहक राष्टीय स्वयंसेवक संघ पाबौ कैलाश थपलियाल ने सयुंक्त रूप से किया, दीपक रावत ने अपने सम्बोधन में दर्शको को भगवान राम और लक्ष्मण के आदर्शो पर चलने को प्रेरित किया।

पंचम दिवस की रामलीला में रावण-मारीच संवाद,खर-दूषण संवाद, सूर्पनखा का नाक कटने के बाद बिलखते हुए रावण के पास जाना, सीता हरण,राम-लक्ष्मण का वन में सीता की खोज को गमन, भगवान राम द्वारा शबरी के झूठे बेर खाना, बालि-सुग्रीव संवाद का मंचन हुआ रावण-मारीच संवाद में मारीच का रावण के लिए गाना “बुढ़ापा आ गया सरकार ,हिम्मत हार बैठा हूँ” ने दर्शको से खूब तालियां और वाहवाही बटोरी । रामलीला मंचन में रामलीला कमेटी के निर्देशक विनोद नेगी अध्यक्ष उपाध्यक्ष कैलाश पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतेंद्र सिंह नेगी सामाजिक कार्यकर्त्ता ओमप्रकाश निराला, प्रोज मास्टर हरेन्द्र नेगी ढोलवादक आशीष नेगी हारमोनियम वादक सुमन ढौडियाल ग्राम प्रधान विमला देवी ने सहयोग किया जबकि मंच संचालन संदीप राणा ने किया ।