उत्तरकाशी : माघमेले की शुक्रवार शाम रही कचड़ू देवता के नाम , आज स्टार नाइट में प्रीतम भरतवाण
- सुरेन्द्र अवस्थी/उत्तरकाशी
माघ मेला अब अपने दक्षियान होने को है आज के प्रमुख कार्यक्रमो मे 11 बजे स्वास्थ्य विभाग की गोष्ठी का आयोजन होगा। दोपहर12 बजे संत समाज व 1 बजे पत्रकारों का समेलन होगा ।
2 बजे विकासखंड भटवाड़ी का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इस मौके पर राज्य के उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहेंगे।
इससे पहले कल शाम की सांस्कृतिक संध्या मे संवेदना समूह के द्वारा कचडू देवता नाटक का मंचन किया गया। जिसमे एक युवक की देवता बनने की कहानी का मंचन किया गया। यह नाटक अजय नॉटियाल द्वारा रचित व डॉ अजित पंवार द्वारा निर्देशित किया गया।
शाम 5 बजे द काशी बैंड उत्तरकाशी का प्रोग्राम होगा। आज शाम की स्टार नाईट मे उत्तराखंड के जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी आपने गीतों व जागरों की प्रस्तुति पेश करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी मौजूद रहेंगे।