March 22, 2023

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी प्राइवेट बस, डीएम ने मामले की जांच के दिए निर्देश, दोषियों पर होगी कार्रवाई

पंकज वालिया / सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक प्राइवेट बस सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खाई में पलट गई। प्राइवेट बस में भरी 50 से अधिक सवारियों की चीख-पुकार मच गई। वहीं एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया है। जहां घायलों का उपचार चल रहा है वहीं 17 लोगों को थानाभवन अस्पताल।में भर्ती किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने

 


 

 


जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट बस, बाइक सवार को बचाने के प्रयास में खाई में पलट गयी। आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तथा बस में फंसे यात्रियों को शीशे तोडकर बाहर निकालना शुरू कर दिया। लोगों की सूचना पर एम्बुलैंस भी मौके पर पहुंची तथा 17 घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए थानाभवन के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
हादसे में गुलनाज, जैतून, अबूबकर, प्राची, तनु, सलोनी, सारदा, आंचल, प्रेमो, मंगलदास, अवीना, शमरीन, कर्मवीर, हरफूल, अंगूरी आदि जख्मी हो गए। चिकित्सकों ने सलोनी पुत्री रामकुमार निवासी गांव दथेडा गढी मंगलदास कस्बा तीतरो, जैतून पत्नी इलियास निवासी गांव मुंडेट को अस्पताल में भर्ती करा दिया।

 

डीएम ने सीएमओ डा. संजय अग्रवाल को घायलों को सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए, साथ ही घटना की जांच करने के भी निर्देश दिए। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना होने का क्या कारण रहा,

 

 

इसकी जांच कराई जाएगी जो इसमें जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बस मानकों के अनुसार चल रही थी या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी, साथ ही इस मार्ग पर चलने वाले अवैध वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *