उत्तरकाशी : डुंडा ब्लॉक के जिनेथ गांव में चल रही रामलीला, पढ़े क्या है ख़ास..
- उत्तरकाशी
डुंडा ब्लॉक के ग्राम जिनेथ में चल रही रामलीला के 7वें दिन पंचवटी में लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा के नाक कान काटी गई,खरदूषण मरण, सीता हरण का मंचन किया गया जिसकी दर्शकों खूब सराहना हुई।

आदर्श रामलीला समिति जिनेथ द्वारा 7वें दिन बहन सुपर्णखा की नाक कटने और भाई खर-दूषण की मौत से गुस्साया रावण बदला लेने की ठानता है। मामा मारीच को सोने का मृग बनाकर पंचवटी भेजा जाता है। सीता के आग्रह पर राम उसका आखेट करने जाते हैं। राम की खोज में लक्ष्मण के जाते ही रावण ब्राह्मण वेश में पंचवटी पहुंचकर छल से सीता का हरण कर लेता है।
रावण के किरदार कर रहे देवीनंदन,राम का राजेश उनियाल,लक्ष्मण का किरदार अनिल उनियाल,सीता का किरदार निभा रहे रोहित आदि लोगों का किरदार ग्रामीणों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
रामलीला का निर्देशन रमेश चंद्र अवस्थी द्वारा किया रहा है।