उत्तरकाशी में तेज हवाओं के साथ झाम झम बारिश गर्मी से मिली राहत ,बारिश होने से बुझी जंगलों की आग से वन विभाग ने ली राहत की सांस कई दिनों से लगी थी उत्तरकाशी के जंगलों में आग।
बड़कोट क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों व बागवानी को भारी नुकसान। ठकराल पट्टी के कई गांवों में भी ओलबिरष्टि की सूचना ।