March 28, 2023

उत्तरकाशी : यमनोत्री धाम में भारी बारिश, पैदल पुलिया टूटी, प्रशासन मौके के लिए रवाना

  • उत्तरकाशी

जिला आपात कालीन परिचालन केंद्र कक्ष मे जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने यमुनोत्री धाम मे सोमवार देर रात को बारिश होने के कारण पैदल पुलिया के टूटने एवं जानकीचटटी पैदल मार्ग को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने कनेक्टिविटी रिस्टोर के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।।
जिलाधिकारी ने बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए ।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को अलास्का लाइट भेजने के निर्देश दिए गए। उरेडा को वैकल्पिक मार्ग पर सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को अलग अलग पेच पर काम करने हेतु कितना समय लग सकता है की डिटेल देने के निर्देश दिए गए।
अल्प बैठक करने के बाद
जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान पुलिस अधीक्षक ददन पाल, अधीक्षण अभियंता लो नि वि, घटना स्थल (यमुनोत्री धाम )के लिए रवाना हुए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पी एल शाह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनोद नौटियाल ,प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय अनुराग आर्य अधिशासी अभियंता विद्युत गौरव सकलानी ,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल समन्वयक जय पवार आदि उपस्थित थे।