March 22, 2023

उत्तरकाशी : माघ मेले में आज रजनीकांत सेमवाल की स्टार नाईट, पढ़िए आज के अन्य कार्यक्रम

  • सुरेन्द्र अवस्थी / उत्तरकाशी INDIA 121

माघ मेला अपने चरम पर है आज का दिन भी संस्कृतिक कार्यक्रमो से ओतप्रोत होगा। आज पूरे जिले मे जिला अधिकारी द्वारा अवकाश घोषित होने के कारण आज लोगो मे मेले का उत्साह अधिक होगा।
आज के प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार है। सर्वप्रथम सुबह 11 बजे पशुपालन विभाग की मंत्रणा होगी।
1 बजे जूनियर हाईस्कॉलो के कार्यक्रम होंगे जिसमे मुन्ना सिंह चौहान विधायक विकासनगर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। इसके बाद 3 बजे कवि समेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हास्य रस के कवि आपको अपनी कृतियों से लोटपोट करेंगे।
आज शाम की स्टार नाईट मे उत्तरकाशी के ही टिकुलिया मामा फेम् गढ़वाल की आवाज रजनीकांत सेमवाल साथ होंगे जिनका कार्यक्रम 6 बजे सुरु होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे वन मंत्री हरक सिंह रावत जी मौजूद रहेंगे।