March 22, 2023

उत्तरकाशी पुलिस को मिली कामयाबी : टिहरी में सकुशल मिला चिन्यालीसौड़ से गुमशुदा राजपाल

  • उत्तरकाशी

सूरत सिंह पंवार निवासी ग्राम कौड छोटा कंडिसौड टिहरी गढ़वाल हाल बढ़ेती चिन्यालीसौड़ ने अपने पुत्र राजपाल के घर से बिना बताए कही चेले जाने के सम्बंध में तहरीर दी गयी जिस पर थाना धरासू में एफ0आई0आर0 संख्या- 11/18 धारा 365 आई0पी0सी0 बनाम अज्ञात दर्ज की गई।
उक्त गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा दिनांक- 08/04/2018 को गुमशुदा राजपाल पुत्र सूरत सिंह पंवार निवासी कौड छोटा कांडीसौड टिहरी गढ़वाल हाल निवासी बढ़ेथी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी को अथक प्रयासों के बाद भागीरथी पुरम टिहरी गढ़वाल से सकुशल ढूढ़कर उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया उक्त पुलिस टीम की उच्चाधिकारियो द्वारा काफी सराहना की गई, साथ ही राजपाल के परिजनो द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद कर भूरी- भूरी प्रशंसा की गई ।
स्थानीय लोगों द्वारा भी पुलिस के उक्त कार्य की काफी सराहना की गई।
पुलिस_टीम:-
उप निरीक्षक समीप पाण्डेय
कनि0 150ना0पु0 दीपक रावत