रजनीकान्त सेमवल का गंगा भजन “तेरा बंधन” रिलीज, यूट्यूब पर हो रहा वाइरल
- आशीष मिश्रा / उत्त्तरकाशी
तेरा बंधन बोले कण कण में तू, मेरी धड़कन बोले मेरे मन में तू….. इन बोलों के साथ गंगोत्री की खूबसूरत वादियों को दर्शाता “तेरा बंधन” फ्यूज़न स्टार रजनीकान्त सेमवल की आवाज में रिलीज हो गया है।
माँ गंगा पर आधारित इस हिंदी गीत को यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसको लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि फ्यूज़न स्टार रजनीकांत सेमवल ने पहले भी हिंदी और गढ़वाली सूपरहिट गाने दिए हैं जैसे टिकोलिया मामा,तेरा ख्यालों मा, माँ गंगा पर आधारित जलसा,कफवा,भाग्यानी बौ आदि।
गंगोत्री,हर्षिल,मुखबा, धराली और उत्त्तरकाशी की खूबसूरत वादियों को आप भी देखना चाहते हैं तो जरूर देखें —