उत्तरकाशी : रन फाॅर उत्तराखण्ड दौड़ को विधायक गोपाल रावत ने दिखाई हरीझंडी
- INDIA 121 उत्तरकाशी
खेल निदेषालय उत्तराखण्ड, देहरादून, जिला प्रषासन एवं खेल विभाग उत्तरकाषी के सौजन्य से हाॅकी के जादुगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिह रावत ने राज्य सरकार के निर्देष के क्रम में ‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’ के तहत 5 किमी. दौड के लिए प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड बस स्टेण्ड उत्तरकाषी से लक्षेष्वर तक तथा लक्षेष्वर से बस स्टेण्ड उत्तरकाषी में बालक एवं बालिका के प्रथम 6 विजेता का चयन किया।
विधायक रावत ने सभी प्रतिभागियों एवं खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस के बधाई दी। कहा कि राज्य सरकार हाॅकी के जादूगर ध्यानचन्द के जन्म को रन फार उत्तराखण्ड एवं विविध प्रकार के खेल कार्यक्रम का संचालन कर उनकी जन्मोत्सव मना रहे है। उन्होने सभी प्रतिभागियों को कहा कि हमें भी अपने राष्ट्र के प्रति बड चढ कर हिस्सा लेना है, हमें उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट कार्याें से सीख लेना होगा।
आयोजिता दौड में क्रमष एक से 6 तक बालक वर्ग संदीप गुसाई, दिवान सिह पंवार, सुरेष चैहान, आकाष गुप्ता, धीरज पंवार एवं आलोक रमोला रहा।
जबकि बालिका वर्ग में क्रमष एक से 6 तक में कुमारी निकिता कलूडा, पूजा मखलोगा, रोषनी कलूडा, नितिका चैहान, प्रियंका एवं मनीषा पलडिया विजेता रहा है।
मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर जनपद में की तीन दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी विजेताओं को मनेरा स्टेडियम में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री गोपाल सिह रावत एवं संबंधित अधिकारियों तथा जिला प्रषासन, खेल विभाग, युवा कल्याण व षिक्षा विभाग द्वारा सम्मान की जायेगी।
इस अवसर पर इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ाधिकारी, अनुराग आर्या, जिला युवा कल्यण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, अभय राज सिह विष्ट, आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।
INDIA 121