March 28, 2023

उत्तरकाशी : राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा सरदार पटेल का जन्म दिवस

  • उत्तरकाशी INDIA 121

जिलाधिकारी डाॅ. आषीष चैहान की अध्यक्षता में जनपद में सरदार बल्लब भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस कोे वृहद रूप से मनाये जाने को लेकर जनपद के सभी जिलास्तरीय अधिकारी के साथ बैठक ली। बैठक में उन्होने अधिकारियों को जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रामलीला मैदान में वृहद रूप से मनाने को लेकर आवष्यक दिषा निर्देष दिया। जबकि जनपद के तहसील एवं ब्लाकों में संबंधित उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि 31 अक्टूबर 2017 को जनपद मुख्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस को वृहद रूप से मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय में कार्यक्रम को रामलीला मैदान में मनाये जायेगा। जबकि जनपद के अन्य तहसील, ब्लाकों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम उपजिलाधिकारी के निर्देष पर किया जायेगा। उन्होने कहा कि 31 अक्टूबर को सभी अधिकारी, कर्मचारी, आईटीबीपी, स्कूल, महाविद्यालय, एनसीसी, एनएसएस एवं स्वयंसेवी संगठन एवं जनप्रतिनिधि प्रातः 7ः30 बजे रामलीला मैदान में पहुंचेगें। जहां 8 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ किया जायेगी। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में वृहद संख्या पर सभी लोग उपस्थित होकर राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ली जायेगी। इसके उपरान्त 8ः30 बजे मार्चपास्ट एवं मेराथन दौड का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी, एनएसएस, स्कूली छात्र-छात्राऐं, सभी अधिकारी कर्मचारी व आमजन मानस प्रतिभाग करेगें।
जिलाधिकारी ने रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिह नेगी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कहा कि कार्यक्रम त्रुटि रहित होना चाहिए, जबकि अन्य क्रियात्मक कार्यक्रम हेतु प्रषासनिक अधिकारी जिला कार्यालय अनुराग  आर्य को नोडल अधिकारी बनाया। मार्चफास्ट एवं मैराथन दौड हेतु ओसी आईटीबीपी एवं पुलिस को नोडल अधिकारी बनाया। जबकि पुलिस अधीक्षक ददन पाल को समुचित कार्यक्रम एवं मैराथन दौड में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के निर्देष दिया। मुख्य षिक्षा अधिकारी को कार्यक्रम में नजदीकीय स्कूली बच्चों को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित करने के निर्देष दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ददनपाल, उपजिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, सौरभ असवाल, अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कल्पना गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी हिमानी स्नेही, परियोजना निदेषक डीआरडीए प्रकाष रावत, इंस्पेक्टर आईटीबीपी संतोष कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रलयंकरनाथ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।