उत्त्तरकाशी : जिले के मोटर मार्गों के वर्तमान हाल….पढ़ें
- उत्त्तरकाशी
धरासू बैंड से हनुमानचट्टी तक सुचारू है तथा हनुमानचट्टी से फूलचट्टी तक पाले के कारण मार्ग अवरुद्ध है। उक्त मार्ग पर चूना/नमक आदि से मार्ग को सुचारू किये जाने का कार्य गतिमान है।
उत्तरकाशी-सुवखोली-देहरादून मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
उत्तरकाशी-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग km24-32 में पाले के कारण अवरुद्ध है, जिसे चूना/नमक आदि से हटाया जा रहा है, उक्त मार्ग आधे घंटे में सुचारू किया जाएगा ।
फूलचट्टी से जानकीचट्टी से km 1-3 में पाला पड़ने के कारण मार्ग अवरुद्ध है तथा 02 jcb/नमक/चूना आदि से पाले को हटाया जा रहा है, जिसे संभवतः आज प्रातः 11:00 बजे तक सुचारू किया जाएगा ।