March 22, 2023

उत्तरकाशी : सीखते हुए खाई में गिरी कार, 3 घायल

  • उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड में धरासू पुल से अदनी मोटर मार्ग पर अदनी गांव से पीछे एक कार पहाड़ी से टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं जिसमें 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गाडी पंजब के वाहन संख्या- 800 मारुती PB-06-1750
थे। वहान सवार आज ही चंडीगढ़ से घर आये थे जिसके बाद गाडी को तीनो मित्र गाड़ी सीखने के लिए रोंतल से चिन्यालीसौड़ जा रहे थे।
घायलों में
1- गोपाल पुत्र शम्भू, उम्र 28 वर्ष, (गम्भीर घायल)
2- पवन पुत्र सीताराम, उम्र 33 वर्ष, (सामान्य घायल)
3- सुन्दर पुत्र पिताम्बर, उम्र 34 वर्ष, (सामान्य घायल)
उपरोक्त 03 लोग ग्राम रोंतल के रहने वाले हैं।
3 घायलों का CHC चिन्यालीसौड़ में प्राथमिक उपचार के पश्चात हाई सेन्टर देहरादून रेफर कर दिया गया हैं।