April 1, 2023

उत्त्तरकाशी : अमित शाह के कार्यक्रम के चलते डाइवर्जन और ट्रैफिक रूट प्लान..

  • उत्त्तरकाशी

➢ वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दृष्टिगत भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 6:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा ।
➢ वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दौरान मातली से आने वाला ट्रैफिक मनेरा बाईपास होते हुये ट्रक यूनियन जोशियाडा में पार्क होगा ।
➢ थाना मनेरी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक तेखला बाईपास होते हुये इन्द्रावती पुल पार्किंग में पार्क होगा।
➢ टैक्सी,ट्रक,बस वाहन चालक अपने निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खडा करेंगे किसी भी प्रकार के वाहन को हाईवे पर पार्क नहीं करेंगे जिससे यातायात बाधित हो।