माघ मेला उत्त्तरकाशी : रुहान – करिश्मा ने लगवाया मंडाण तो रोहित के नंद्रा तू..पर थिरके लोग
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /www/wwwroot/sansanisurag.com/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
- उत्त्तरकाशी
उत्त्तरकाशी माघ मेले की चौथी स्टार नाइट रुहान भारद्वाज करिश्मा साह रोहित चौहान के नाम रही।
यंग स्टार रुहान – करिश्मा और रोहित चौहान ने स्वरों का जादू बिखेर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
बड़ाहाट माघ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। शुक्रवार की स्टार नाइट का आगाज रुहान और करिश्मा ने किया।
उन्होंने प्यारी जन्म भूमी मेरो पहाड़.. से गानों की शुरुवात की और उसके बाद भगतू मामा….,
तारा लागो रे…,अब लगालो मंडान…,नंदु मामा की स्याली…बैजी की बरात…. जैसे गाने गए जिसपर लोगों ने भी खूब मंडाण लगाया।
वहीँ रोहित चौहान ने भी नंद्रा तू…मेरी टिहरी…गोरी मुखड़ी सजैली… आदि गानों पर लोगों को जबरदस्त नचाया।