March 25, 2023

उत्तरकाशी : गंगोत्री हाइवे पर विवादित अवैध सब्जी मंडी पर चला प्रसाशन का डंडा, मशीन से तोड़ी 51 दुकाने

  • उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में आज प्रसासन ने बड़ा अतिक्रमण अभियान चलाया और गंगोत्री एनएच से लगी सब्जी मंडी को भारी पुलिस बल के साथ ध्वस्त कर दिया। नगर पालिका प्रशासक की मौजूदगी में 51 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। सब्जी मंडी में प्रसासन और नगर पालिका का सयुक्त अतिक्रमण अभियान से दिन भर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।वंही प्रसासन का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस अभियान में स्थानीय लोगो का भी सहयोग भी प्रसासन को भी खूब मिला।आपको बताते चले कि सब्जी मंडी हटाने की मांग लंबे समय से स्थानीय स्तर  पर चल रही थी लेकिन नागरपालिकाओं की शरण से अतिक्रमण घटने की वजह बढ़ता ही गया। जिससे स्थानीय लोगो को अतिक्रमण परेसानी का सामना भी करना पड़ा। वंही प्रसासन की माने तो शहर में बड़े स्तर पर अतिक्रमण फैला हुआ है। जिसको हटाने के लिए भी रणनीति बनाई जा रही है।