उत्तरकाशी : गंगनानी, भटवाडी में स्वच्छता अभियान चलाकर किया एक ट्रक कूडा एकत्रित
- उत्तरकाशी
स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार के नैतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय लोगों ने गंगनानी, भटवाडी बाजार एवं चढेथी में वृहद स्वच्छता अभियान चालाया। गंगनानी में गरम कुंड परिसर के चारों ओर सफाई की गई उसके बाद भटवाड़ी एवं चड़ेथी में भी सफाई की गई। स्वच्छता अभियान में एक ट्रक कूडा एकत्र कर निस्तारण किया गया।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में विद्युत, उरेडा, उद्योग केन्द्र, मत्स्य, कोशागार ,स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण निर्माण विभाग, नगर पालिका, दुग्ध विकास, पीएमजीएसवाई, उद्यान एवं पर्यटन,स्वजल षिक्षा, जल विद्युत निगम, सिंचाई, सेवायोजन, अर्थ एवं सख्या तथा जिला पूर्ति विभाग आदि विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों को साथ मिलकर बाजार परिसर में सफाई अभियान चलाया।
मुख्य विकास अधिकारी कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के अर्न्तगत जनपद में सफाई अभियान चलाया गया। उन्होने कहा कि सभी विभागों को पहले ही स्थान का चयन कर सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सफाई अभियान में स्थानीय लोगों ने भी प्रतिभाग किया। स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति कूड़े का सही निस्तारण की जानकारी टीम द्वारा दी गई।
इधर अपर जिलाधिकारी पीएल षाह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कालोनी परिसर में जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ विषेश सफाई अभियान चलाया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई अभियान स्वयं से षुरू करने की जरूरत है। लोगों के मन में स्वयं सफाई के प्रति जागृति लानी है।
इस मौके पर अर्थ एवं संख्याधिकारी विरेन्द्र कुमार पुरी, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा, मनोज कुमार, नवीन कुमार, राजीव षर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।