March 28, 2023

उत्तरकाशी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंगनानी में चलाया गया सफाई अभियान

  • INDIA 121 उत्तरकाशी

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान , गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत , सीडीओ विनीत कुमार,एसपी ददन पाल ने की GANGNANI मे सफाई।
सफाई अभियान गरम कुंड परिसर के चारों ओर मुख्य बाजार और सुनगर मे की गई ।
एक ट्रक जैबिक व अजैबिक कूड़ा एक्तृत कर निचे लाया गया। सफाई अभियान मे आईटीबीपी, जिला स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारी सहित स्कूली बच्चे भी रहे शामिल । मुख्य बाज़ार गंगनानी मे स्कूली बच्चों ने निकाली जन जागरुक रेली।
स्वजल की ओर से भोजन आदि की थी समुचित व्यवस्था
इस मौके पर रावल हरीश सेमवाल,पीडी प्रकाश सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी हिमानी स्नेही, अपर संख्या अधिकारी मनोज कुमार, नवीन कुमार, राजीव शर्मा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल सिह राणा आदि उपस्थित थे।
सुरेश कुमार संरक्षक