उत्तराखंड : 9 -10 सितम्बर को होगी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा
- INDIA 121
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा दिनांक 09 एवं 10 सितम्बर 2017 को हरिद्वार नगर के 03 परीक्षा केन्द्रों में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत विधि व्यवस्था तथा शान्ति एवं सुरक्षा बनाये रखने के लिए हरिद्वार नगर के 03 परीक्षा केन्द्रों पर नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार, मनीष कुमार सिंह ने धारा 144 सीआरपीसी के अंतर्गत नगर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का कोई धरना-प्रदर्शन आदि नहीं किया जाएगा।
बिना पूर्वानुमति पांच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे और न ही कोई सार्वजनिक सभा करेंगे और न ही कोई जुलूस निकालेंगे।
आदेशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा।