March 28, 2023

उत्तरकाशी : संवेदना समुह के रंगमंच कर्मियों ने शहर में निकाली जनगीत रेली

  • उत्तरकाशी

आज विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर संवेदना समुह के रंगमंच कर्मी द्वारा शहर में जनगीत रेली निकाला गई। जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर जनगीत रेली को विश्वनाथ चौक में संबोधित किया तथा विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनायें दी। इस मौके पर संवेदना समुह के रंगमंच कर्मी/ कलाकार द्वारा जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान के पेंटिंग से बनायी तस्वीर भेंट की।