निर्दलीय संजय डोभाल ने दशगी क्षेत्र में किया भ्रमण, ग्रामीणों ने दिया जीत का आशीर्वाद
- यमुनोत्री विधानसभा
मंगलवार को यमुनोत्री विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल का जनसंपर्क अभियान ग्राम डांडा गांव से प्रारंभ हुआ। ग्रामीणों ने जोश के साथ संजय डोभाल का स्वागत किया, तत्पश्चात सिंगाडगांव, खदाडा, मंगानगांव, रिखाणगांव होते हुए टंडोल की ओर जनसंपर्क अभियान किया गया। संजय डोभाल ने कहा धीरे-धीरे राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी रेस से बाहर होते जा रहे हैं, यमुनोत्री की जनता मुझे अपना आशीर्वाद दे रही है और इस विधानसभा से अपना प्रत्याशी संजय डोभाल को विधानसभा भेजने का मन बना चुकी है, विरोधी षड्यंत्र और रोज नए नए आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं लेकिन हम जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं इनके षड्यंत्रों में हम फंसने वाले नहीं हैं।
संजय डोभाल ने हटनाली, कपराडा, पुजारगांव सहित दर्जन भर गांव में जनसंपर्क कर जनता से 14 फरवरी को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं जीत का आशीर्वाद मांगा ।