March 28, 2023

उत्तरकाशी : सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर कांग्रसियों ने दी श्रधांजली

  • उत्तरकाशी

देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के शहादत दिवस और देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज गांधी वाचनालय उत्तरकाशी में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उनकी शहादत को याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजली अर्पित की गई।
सरदार पटेल को याद कर वक्ताओं ने उनके द्वारा समस्त रियासतों का भारत मे विलय कर देश की एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान दिया, साथ ही इंदिरा को देश के विकास में किये गए उनके अतुलनीय योगदान के लिये हमेशा याद किया जाएगा। सभी कांग्रेसजनों ने इन दोनों महान आत्माओं को यादकर उन्हें भावभीनी श्रधांजली अर्पित की।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गौड़, महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रभावती गौड़, निकाय चुनाव में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश सेमवाल, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष विष्णुपाल सिंह रावत, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा श्रीमती मीना नौटियाल, जयेष्ठ प्रमुख भटवाड़ी धर्म सिंह, जे0पी0 भट्ट, हरि सिंह उपनेजा, भूपेश कुड़ियाल, जितेंद्र पंवार, सभासद प्रत्याशी बुद्धि सिंह राणा, श्रीमती सविता भट्ट, महावीर चौहान, प्रताप पश्छिमी, अनिल चौहान, श्रीमती कल्पना ठाकुर सहित महाजन चौहान, शैलेश सेमवाल, प्रद्युम्न चौहान, डॉ0 हरीश राणा, मनोज डंग, विनोद पंवार और अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।