सतीश सेठी /ब्यूरोचीफ/सहारनपुर / सनसनीसुराग न्यूज़ राधा स्वामी सत्संग में दूसरे दिन भी कई प्रदेश के अनुयायियों का सैलाब उमड़ा

सतीशसेठी/ब्यूरोचीफ /सहारनपुर /सनसनीसुराग न्यूज़
राधा स्वामी सत्संग में दूसरे दिन भी कई प्रदेश के अनुयायियों ka सैलाब उमड़ा, सेवादारों ने संभाली व्यवस्था की कमान
सहारनपुर। राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़े अनुयायियों का सैलाब पिलखनी स्थित मेजर सेंटर में आज दूसरे देखने को मिला हरियाणा, पंजाब हिमाचल उत्तराखंड व यूपी के दूसरे जनपदों से अनुयायी सत्संग में आये । डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की अमृतवाणी को सुनने के लिए अनुमानित लगभग पांच लाख से भी अधिक अनुयायी पहुंचे। सत्संग पंडाल स्थान कम पड़ने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने खड़े होकर अनुशासित ढंग से बाबाजी के दर्शन किए। नियत समय पर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने बैटरी चलित खुली जीप में बैठकर सत्संग हाल में प्रवेश किया। पूरी व्यवस्था सेवादारों ने बड़े ही अनुशासित ढंग से संभाली।