उत्तरकाशी : जखोल पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विस्सू मेले को दिए 3 लाख
- उत्तरकाशी
पर्यटन एंव लघु सिंचाई मंत्री मा.सतपाल महाराज जनपद मोरी के सुदूवर्ती गांव जखोल पंहुचे। लोक संस्कृति की धरोहर पौराणिक बिस्सू मेले में प्रतिभाग किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री महाराज ने जखोल सोमेष्वर महादेव विस्सू मेले के लिए 3 लाख देने की घोशणा,साथ ही जखोल मंदिर का जीर्णोद्वार किया जाएगा। विस्सू मेले को संस्कृति विभाग के मेले की सूची में षामिल करने का विचार किया जाएगा। जखोल देवक्यार बुग्याल को ट्रेक आॅफ ईयर करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि सांवणी गांव के अग्निकांड प्रभावित परिवार को मुख्यमंत्री जी एक-एक लाख और आर्थिक सहायता देंगे।
पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने प्रदेष भर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तथा स्थानीय युवाओं को पर्यटन से जोड़ने के लिए साहसिक व एडवेंचर स्र्पाेट्स एवं टैकर्स का स्थानीय युवाओं को प्रषिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13 जिलों में 13 डेस्टीनेषन बनाए गए है। स्थानीय युवाओें को टैकर्स का प्रषिक्षण के लिए पर्यटन विभाग की महत्वपूर्ण दीनदयाल उपाध्याय योजना एवं वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत 25 लाख तक का ऋण दिया जाएगा। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देष दिए है कि युवाओं को टूरिज्म की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में ए टू जैड टूरिज्म जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेष भर में धार्मिक सर्किट बनाए गए है। जिसमें भगवती सर्किट, महासू देवता सर्किट,षंकर सर्किट, एवं नवगृह सर्किट बनाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यंजन चैसा, मंडवे की रोटी, कंडाली की सब्जी, चावल से बनाए गए व्यंजन आदि का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिससे स्थानीय व्यंजन का स्वाद बाहरी देष के लोग भी चख सके।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष भाजपा ष्याम डोभाल, जिला महामंत्री संदीप राणा, कृपाल राणा, हाकम सिंह रावत, गंगा सिंह रावत, प्रधान सुरज सिंह रावत, स्र्पोटस आईवेषन अंकित रावत, दुर्गेष्व लाल, सोवेन्द्र सिंह, प्रदीप बरसियाटा,मोहन बरसियाटा रामलाल,सहित सैकेड़ो मेलार्थी उपस्थित थे।