March 28, 2023

टिहरी : खाई में गिरी बच्चों से भरी मैक्स, 9 बच्चों की मौत की सूचना

  • टिहरी

टिहरी के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल मदननेगी जा रही मैक्स खाई में जा गिरी।

मैक्स में 19 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं जिसमे 9 बच्चे की मौत की ख़बर है।

हादसे में करीब 10 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। प्रतापनगर छेत्र के गांव में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
घायलों को बौराड़ी नई टिहरी अस्पताल भिजवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तीन छात्रों की हैडिंजरी हुई है।

उन्हें बौराड़ी से एअर लिफ्ट किया जायेगा। घायलों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश हो रही।