उत्तरकाशी : शिक्षकों ने की छात्रओं से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में शर्मशार करने वाला छेड़ छाड़ का एक मामला सामने आया है। आपको बता दें कि भटवाड़ी ब्लॉक के एक सरकारी इंटर कॉलेज में शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले ने तूल पकड़ ली है।
स्थानीय लोगों ने उत्तरकाशी कोतवाली में आकर 2 शिक्षकों के खिलाफ धारा 11/12, 354 पोक्सो एक्ट ओर छेड़खनी के तहत मामला दर्ज करवाया है।
भटवाड़ी ब्लॉक के एक इंटर कॉलेज में छत्राओं से छेड़खनी के मामले में आज स्थानीय लोगो ने और छत्राओं के अभिभावकों ने जिला अधिकारी से मुलाकात कर लिखित शिकायत की तो वहीं थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया पुलिस ने धारा 11/12 ,354 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीँ जिला शिक्षा अधिकारी ने भी शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच कमेटी बनाई है जो पूरे मामले पर जांच कर रही है।
इस मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर जाँच ने सुरू कर दी है।वहीं क्षेत्र के लोगों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।