उत्तरकाशी : मौसम के अलर्ट को देखते 8 फरवरी को सरकारी – गैर सरकारी स्कूल रहेंगे बंद
- उत्तरकाशी
भारतीय मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम के अलर्ट जिसमे भारी बारिश व बर्फवारी की संभावना व्यक्त की गई को देखते हुए कल 8 फरवरी को 1 से12 तक के जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित की है।
इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। लेकिन शिक्षकों औऱ कर्मचारियों की स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।