उत्तरकाशी : 5 घंटे की मशक्कत के बाद कांवड़ियों को निकाला सुरक्षित
- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी पुलिस व SDRF ने 05 घंटे की मशक्कत के बाद बचाई देवीगाड़(गंगोत्री) के पास फसे कांवड़ियों की जान।
जनपद उत्तरकाशी मे विगत कुछ दिनों कावड़ यात्रा अपने चरम पर है वही बीते कुछ दिनों अत्यधिक वर्षात के कारण नदी-नाले उफान पर है जगह-2 पर लैंड स्लाइडिंग की घटनाएं देखने को मिल रही है ऐसे में स्थानीय पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार कुछ कांवड़िये गंगाजल लेने गंगोत्री से गौमुख गये थे। रास्ते में देवीगाड़ में नदी वारिश के कारण अत्यधिक पानी बढ़ जाने के कारण उस पर बना पैदल पुल बह गया और वे सब वहां फंस गये। सूचना प्राप्त होने पर Uttarkashi Police व SDRF टीम मौके पर पहुंची और लगभग 05 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के सहयोग से लकड़ियों का एक अस्थायी पुल बनाया तथा वहां फंसे लगभग 100 कांवड़ियों को सकुशल बचा लिया।