उत्त्तरकाशी : मछली पकड़ने गया युवक टापू में फंसा,SDRF ने किया रेस्क्यू
- उत्तरकाशी
आज दिनांक 6 जुलाई को समय लगभग 9:00 बजे मनेरी के पास भागीरथी नदी में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना प्राप्त होने पर भटवाड़ी से सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में SDRF की एक टीम तत्काल ही रेस्कयू हेतु घटनास्थल को रवाना हुई।

मोके पर खराब मौसम में जल भराव की स्थिति में किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए टीम द्वारा रिवर वेळी क्रोसिंग विधि का उपयोग किया गया, नदी के तेज बहाव एवम ठंडी जल धाराओं ने परस्थितियों को ओर भी विषम एवम विपरीत बना दिया था लगभग डेढ़ घण्टे चले रेस्कयू ऑपरेशन के पश्चात टीम द्वारा फंसे हुए व्यक्ति को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाला।
प्राप्त स्थानीय जानकारी के अनुसार उपरोक्त युवक मछली पकड़ने हेतु नदी में टापू में पहुँचा था अचानक हुए जल भराव से लहरों की जद में आ गया, जिसे अन्य लोगों ने देख तत्काल ही सूचना दी गयी।