March 22, 2023

उत्त्तरकाशी : उत्त्तरकाशी का जवान शहीद, क्षेत्र में शोक और गुस्सा

  • उत्त्तरकाशी

जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर बनकोट गांव में आज शोक की लहर है बनकोट गांव के मोहन लाल वीरगति को प्राप्त हुए हैं। वहीं गांव और क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है ।

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बनकोट गांव में आज शोक की लहर है बनकोट गांव के जांबाज सिपाही शहीद मोहन लाल रतूड़ी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हैं ।

उत्तरकाशी के लाल मोहनलाल रतूड़ी जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शहीद हुए हैं जिस से उत्तरकाशी सहित उनके गांव में शोक की लहर है गांव वालों ने कायर आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की सरकार से मांग की है।

वहीँ पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी पुलवामा में हुए आतंकी हमले को पाकिस्तान और आतंकवादियों का कायरता पूर्ण कदम बताते हुए घटना की निंदा की ।

सजवाण ने कहा कि ये दुखद है, किंतु चिंता का विषय भी है कि आतंकवादी हमले के बारे में इंटेलिजेंस की पूर्व सूचना एवं पूर्व अलर्ट के बावजूद इतनी बड़ी घटना को आतंकवादियों ने अंजाम दिया।