उत्तरकाशी : नगर पालिका अध्यक्ष सहित 11 सभासदों ने ली शपथ
- उत्त्तरकाशी
उत्त्तरकाशी में नगर पालिक बड़ाहाट के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष और 11 सभासदों को उपजिलाधिकारी देवेंद्र नेगी ने शपथ दिलाई।
वार्ड नंबर 1 से देवेंद्र चौहान
वार्ड नंबर 2 से उषा चौहान
वार्ड नंबर 3 से गोविन्द सिंह
वार्ड नंबर 4 से कविता जोगिला
वार्ड नंबर 5 से गीता रावत
वार्ड नंबर 6 से महावीर चौहान
वार्ड नंबर 7 से मनोज
वार्ड नंबर 8 से अजीत गुसांई
वार्ड नंबर 9 से बुद्धि सिंह
वार्ड नंबर 10 से देवराज सिंह
वार्ड नंबर 11 सविता
शपथ ग्रहण समारोह में सभी सभासदों और अध्यक्ष ने इमनादारी और एकजुट होकर कार्य करने की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समाहरोह उत्त्तरकाशी आजाद मैदान में आयोजित किया गया, जहां भारी संख्या में लोग इसके गहव बने।
शपथ में नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश सेमवल ने नगर का चौमुखी विकास करने का भरोशा दिलाया। साथ कहा कि कूड़ा निस्तारण बहुत बड़ा मुद्दा है जिस से पूरे नगर के लोग परेशान है, सेमवल ने कहा कि नगर पालिका के पास अपनी कोई जमीन नही हैं और कूड़ा डंपिंग के लिए नगर के आस पास जमीन चाहिए जैसे ही हमे जमीन उपलब्ध होती है इसका निस्तारण शीघ्र कर दिया जाएगा।
वाही गोपाल रावत ने कहा कि हमारा एक मात्र लक्ष्य जिले और शहर का विकास है और सरकार हर संभव मद्दद के लिए तैयार है। साथ ही विधायक ने कहा हमने पार्किंग, बस स्टैंड , पर्यटन आदि को लेकर योजनाएं बनाई हैं जो नगर पालिका से साथ मिलकर पूरी होंगी।
आपको बता दें कि जिले की सबसे बड़ी बार नगर पालिका परिषद बड़ाहाट में पहली बार कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज की है।
इस मौके पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण,ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी चंदन पंवार,ब्लॉक प्रमुख डुंडा कनकपाल परमार आदि मौजूद थे।