March 25, 2023

उत्त्तरकाशी : 72 पव्वों के साथ एक गिरफ्तार

  • उत्त्तरकाशी

थाना मनेरी उत्तरकाशी द्वारा नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब की तस्करी करने वालों की धर-पकड़ हेतु एक टीम का गठन किया गया, उक्त टीम के द्वारा क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी कर सघन चैंकिग की कार्यवाही करते हुये आज दिनाँक 24/12/2018 को स्थान जंगहारा संगमचट्टी रोड़ पर एक अभियुक्त अनिल रावत पुत्र  वासुदेव रावत ग्राम भंकोली पोस्ट भंकोली,उत्तरकाशी को 72 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को बाद विधिक कार्यवाही मय बरामद माल के मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह इस अवैध शराब को संगमचट्टी क्षेत्र में बेचता है,
पूछताछ के आधार पर क्षेत्र में अवैध शराब/नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्य लोगो पर गोपनीय तरीके से नजऱ रखी जा रही है।