March 25, 2023

उत्तरकाशी : शिकायत निवारण शिविर में DM ने सुनी जन समस्याएं,अनुपस्थित रहने पर 2 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि,6 खंड विकास अधिकारियों के रोके वेतन

  • उत्तरकाशी

जिला सभागार में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला अधिकारी ने 32 शिकायतों का निवारण किया सिकायत निवारण षिविर में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर प्रतिकूल प्रविश्टि देने के निर्देष मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए। वहीं जिलाधिकारी ने अन्तोदय व बीपीएल परिवारों के सर्वेक्षण एवं पात्र लाभार्थियों के पास गैस व बिजली कनेक्षन नहीं है की रिर्पोट प्रस्तुत नहीं करने पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों के वेतन रोकने के भी निर्देष दिए।
जिला सभागार में आयोजित षिकायत निवारण षिविर में जिलाधिकारी आषीश चौहान ने सुदूवर्ती क्षेत्र से पहुंचे विभिन्न फरियादियों की समस्याएं सुनीं। शिविर में कुल 32 षिकायतें दर्ज हुई जिसमें अधिकांश षिकायतों का मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजदूगी में निस्तारित की गई तथा अवषेश षिकायतों को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।